बिक्रम मजीठिया की पत्नी सुनवाई दौरान अदालत में मौजूद रही
अमृतसर,6 अप्रैल(राजन):पटियाला जेल सुपरीटेंडेंट सुच्चा सिंह ने मोहाली अदालत में कहा ड्रग रैकेट केस के मामले में जेल में बंद बिक्रम मजीठिया की जान को कोई खतरा नहीं है। उल्लेखनीय है कि पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा कुख्यात ड्रग रैकेट मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया के आवेदन उनको जेल में जान का खतरा पर आज मोहाली में एडीशनल सेशन जज संदीप कुमार सिंगला की अदालत में सुनवाई हुई।
सुनवाई दौरान बिक्रम मजीठिया की पत्नी विधायक गनीव कौर भी मौजूद रही। पंजाब सरकार की ओर से सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक संजीव बत्रा और जेल अधीक्षक सुच्चा सिंह पेश हुए। जेल सुपरीटेंडेंट सुच्चा सिंह ने अदालत को बताया कि जेल में मजीठिया को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वह खुद बैरक के बाहर एक कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मजीठिया के बैरक को जेल के नियमानुसार बदला गया है। मजीठिया ने कहा था कि पटियाला जेल के अंदर गैंगस्टरों और आतंकियों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
बिक्रम मजीठिया आतंकियों और गैंगस्टरों के निशाने पर
मजीठिया के एडवोकेट अर्शदीप कलेर ने कहा कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट हैं कि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और गैंगस्टरों के निशाने पर हैं। मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरेंडर किया था और उन्हें संगरूर जेल भेजा गया था। हालांकि वहां से उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर पटियाला जेल भेज दिया गया। इसके बाद अचानक उन्हें फांसी वाली चक्की में ले जाया गया। जहां कोर्ट से फांसी की सजा पाने वाले कैदियों को रखा जाता है। फिर उन्हें जौड़ा चक्की में ले जाया गया। जहां जेल में अपराध करने वालों को रखा जाता है।
अदालत ने मांगी जेल स्टेटस रिपोर्ट
दोनों पक्षों की सुनवाई के उपरांतमोहाली एडिशनल सेशन जज की अदालत द्वारा इस केस के संबंध में पटियाला जेल की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने अपना निर्णय फिलहाल सुरक्षित रखा है।