Breaking News

लोगों की भागीदारी के साथ ही कोरोना पर पाई जा सकती जीतः डी.सी.

पंजाब यूथ विकास बोर्ड की तरफ से जारी पोस्टर किया रिलीज

पंजाब यूथ विकास बोर्ड की तरफ से तैयार किये कोविड-19 के पोस्टर को जारी करते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा साथ हैं प्रिंस खुल्लर व अन्य।

अमृतसर, 14 सितम्बर (राजन): पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं और कोरोना महामारी पर लोगों की भागीदारी के साथ ही जीत पाई जा सकती है। इन शब्दों का प्रगटावा डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा की तरफ से पंजाब यूथ विकास बोर्ड की तरफ से कोविड-19 की हिदायतों सबंधी बनाए गए पोस्टर को रिलीज करने के बाद किया।
डिप्टी कमिश्नर खैहरा ने कहा कि यदि हम सभी अपने-अपने सर्कल के लोगों तक इस महामारी से बचने की बात करेंगे तो यह संदेश ज़्यादा प्रभावी होगा। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सैंपलिंग बढ़ने के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में विस्तार हो रहा है परंतु घबराने की कोई ज़रूरत नहीं, सरकार की तरफ से सभी प्रबंध किये गए हैं। उन्होने बताया कि सरकार की तरफ से मामूली लक्षण पाए जाने पर लोगों को घर में ही एकांतवास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक अपने टैस्ट करवाएं। उन्होने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से सभी टैस्ट मुफ़्त में किये जा रहे हैं। खैहरा ने बताया कि यूथ विकास बोर्ड की तरफ से 20 सितम्बर तक गाँव स्तर तक लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है जिस का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना महामारी से जागरूक करना और सेहत विभाग की तरफ से दीं गई सावधानियों की पालना को यकीनी बनाना है।
इस अवसर पर पंजाब यूथ विकास बोर्ड के सीनियर वायस चेयरमैन प्रिंस खुल्लर ने बताया कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब की दूर अन्देशी सोच और प्रयासरत नेतृत्व में और राणा गुरजीत सिंह सोढी, कैबिनेट मंत्री, खेल और युवक सेवाओं, के दिशा निर्देशों अनुसार लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रति ओर जागरूक करने हेतु पूरे पंजाब में एक विशेष मुहिम जो 14 सितंबर 2020 से 20 सितंबर 2020 तक चलाई जा रही है। जिसमें 75000 के लगभग वालंटियर्ज़ की तरफ से हिस्सा लिया जा रहा है। जोकि कोविड-19 संबंधी बहुत सी अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं इन अफ़वाहों और दुरप्रचार को ध्यान में रखते हुए इस मुहिम में जिला अमृतसर के समूह यूथ क्लबों के मैंबर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के वूलंटियर्ज़ और रेड रीबन क्लबों के मैंबर शामिल किये गए जो लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेंगे कि कोविड-19 संबंधी जो दुरपरचार किया जा रहा है वह सही नहीं बल्कि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा अपना टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर सहायक डायरैक्टर युवक सेवाओं, जसपाल सिंह, शहीद मनजिन्दर सिंह युवक सेवाओं क्लब घोनेवाल, ब्लाक अजनाला, अमृतसर, के प्रधान, युगरज सिंह, गगनदीप सिंह (क्लब खजानची) मौजूद रहे।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *