अमृतसर, 16 सितम्बर (राजन): जिले से कोरोना को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य के साथ काम कर रहे डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने अब सभी सरकारी कार्यालयों को अपने मुलाजिमों का कोविड-19 टैस्ट करवाने की हिदायत की है। अपनी हिदायत में उन्होने स्पष्ट किया कि सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों का प्रतिदिन आम लोगों के साथ सीधा सम्पर्क होता है इसलिए ज़रूरी है कि वह कोरोना से बचे रहें। उन्होने कहा कि यदि किसी एक कर्मचारी को कोरोना होता है तो वह आगे सभी कार्यालयों और कार्यालय आने वाले सैंकड़े लोगों तक फैलाने का कारण बन सकता है, इसलिए इन कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट हर हाल में किया जाए। खैहरा ने इसकी शुरुआत अपना टैस्ट करवा कर गत दिवस कर दी थी। उसके बाद में एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर डा. हिमाशूं, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल और अन्य अधिकारियों ने भी अपने कोरोना टैस्ट करवाए थे।
खैहरा ने सभी दफ्तरों को जारी किये पत्र में कहा कि वह अपने सभी कर्मचारी, जिमें दर्जा चार तक के कर्मचारी भी शामिल हैं, का कोविड-19 का आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट 25 सितम्बर तक करवा कर लिखित रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर कार्यालय भेंजे। बताने योग्य है कि जिला प्रशासन ने पहले व्यापारिक स्थानों, जहाँ कि लोगों का आना-जाना आम रहता है, के मालिकों और कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट करवाने का काम शुरू किया है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …