अमृतसर, 16 सितम्बर (राजन): एस्टेट विभाग की टीम द्वारा पुरानी सब्जी मंडी में नगर निगम की जमीन पर किसी द्वारा किए जा रहे कब्जे को हटा दिया गया। एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने बताया इसी जमीन पर पहले विभाग द्वारा खोखो को हटाया गया था। अब किसी द्वारा चार दीवारी कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी के आदेशों पर टीम द्वारा चार दीवारी को गिरा कर कब्जा हटा दिया गया। अब नगर निगम द्वारा इस जमीन की फेंसिंग करके अपनी मलकीयत का बोर्ड लगा देगी ताकि अपनी इस जमीन को निगम भेज सकें।
एस्टेट विभाग की टीम ने किया सामान जब्त
एस्टेट विभाग की टीम द्वारा मजीठा रोड, बटाला रोड, घाला माला चौंक क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाकर सामान जब्त किया गया।