
अमृतसर,20 मई (राजन):पशु प्रेमियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। वे सरकारी क्वार्टर में पालतू कुत्तों को बाहर निकालने के आदेश का विरोध कर रहें है। शुक्रवार को अमृतसर स्थित हाल गेट पर एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका।प्रोटेक्शन एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ रोहन मेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री मान की ओर से आदेश दिए गए हैं कि अगर सरकारी क्वार्टर में किसी ने पालतू कुत्ता रखा है तो उन्हें एक हफ्ते में बाहर निकाल दिया जाए। उन्होंने कहा कि कल को वह यह भी आर्डर दे देंगे कि जिस फैमिली मेंबर का आधार कार्ड नहीं बना, उसे भी बाहर निकाला जाए तो क्या लोग अपने पारिवारिक सदस्यों को बेघर कर देंगे। ऐसे ही जिन लोगों ने जानवरों को पाला है वो उनके लिए पारिवारिक सदस्य से कम नहीं होते। इसीलिए उन्हें बाहर निकलना नामुमकिन है।
उन्होनें कहा की आम आदमी पार्टी की सरकार को बहुत उम्मीदों के साथ जीत दिलाई गई थी की पंजाब में बदलाव आयेगा, लेकिन ऐसे तो वो हर किसी को बेघर कर देंगें। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री को थोड़ा भी जानवरों से प्यार है तो उनके हक के लिए सोचें। उन्होंने मांग की कि तुरंत प्रभाव से आदेश को वापस लिया जाए।
Amritsar News Latest Amritsar News