अमृतसर,20 मई (राजन):सिविल सर्जन अमृतसर डा. चरणजीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर सीनियर मेडिकल अधिकारी सीएचसी थरीयेवाल/मजीठा डा. हरकंवलजीत सिंह के नेतृत्व में मजीठा में टोबैको थ्रेट टू आवर एनवायरनमेंट थीम पर आधारित वर्ल्ड नो तंबाकू डे के संदर्भ में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली का प्रतिनिधित्व नोडल अधिकारी डा. कनिका महाजन ने किया जिसमें जीओजी के सूबेदार मेजर जसपाल सिंह, हरपाल सिंह एवं एनजीओ न्यू जेनरेशन न्यू थिक ह्यूमानिटी सोसायटी के मुख्य सेवादार गुरमीत सिंह ने साथियों सहित शिरकत की।
इस अवसर पर खुले में तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों को तंबाकू एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और हिदायत दी कि यदि वह तंबाकू एक्ट का सही तरीके से पालन नहीं करेंगे तो बनती कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसआइ राधेश्याम, बिक्रमजीत सिंह, अमनपाल सिंह, जसपाल सिंह व अन्य उपस्थित थे।