
अमृतसर,27 मई (राजन):रेलवे स्टेशन के सामने ग्रैंड होटल की अनसेफ बिल्डिंग को हटाने का कार्य जारी है। निगम के एमटीपी विभाग द्वारा खस्ताहाल दीवार गिरने के लिए विशेषज्ञ टीम मशीनरी से कार्य कर रही है।

एटीपी परमिदरजीत सिंह का कहना है कि खस्ताहाल होटल की दीवार गिराने के लिए विभाग ने मशीनरी के साथ कर्मचारी लगा रखे हैं। गुरु नानक कालोनी वासियों के घरों की मरम्मत के लिए बिल्डर ने बेसमेंट से मिट्टी निकालना शुरू किया है, क्योंकि लोगों के साथ उनका एग्रीमेंट हो रहा है, ताकि उनके दोबारा घर बनवा कर दिए जा सके। निर्माणाधीन होटल मालिक विजय शर्मा का कहना है उन्होंने दोबारा बनने वाले घरों को पूरी तरह से दोबारा बनवाने और जो घर रिपेयर होने वाले हैं उनको रिपेयर कराने का एग्रीमेंट दे दिया है। इस पर भी आने वाले दिनों में कार्य शुरू करवा देंगे।
Amritsar News Latest Amritsar News