सितंबर माह कोरोना के तोड़ रहा है सभी रिकार्ड 18 दिनों में 3775 कोरोना संक्रमित, 116 मरीजों की मौत
अमृतसर, 18 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में कोरोना ने आतंक मचाया हुआ है। सितम्बर माह के इन 18 दिनों में 3775 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं जबकि इन दिनों 116 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जिले में आज 400 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जोकि अमृतसर में अब तक एक दिन में आए सबसे अधिक कोरोना मरीज है। इसके साथ ही आज 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 217 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 183 कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 45 वर्षीय विवेक सहगल, 57 वर्षीय सविंदर कौर, 45 वर्षीय नरिंदर सिंह, 45 वर्षीय आशा विज और एक अन्य व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 7817 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 5778 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1750 एक्टिव केस हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 289 हो गई है।
सितंबर माह के 18 दिनों में तेजी से फैला कोरोना
गुरू नगरी में पिछले महीनों की तुलना में सितंबर महीने में कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कम्यूनिटी व सम्पर्क से आने वाले केसों की संख्या में जहाँ वृद्धि हुई है वहीँ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है। सितंबर माह में आए कोरोना संक्रमितों के मामले इस प्रकार हैं-