अमृतसर, 18 सितम्बर (राजन): सामाजिक सुरक्षा और स्त्री व बाल विकास विभाग द्वारा महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार और सम्बन्धित विभाग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत मनाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत जिले अंदर में आज कृषि विज्ञान केंद्र, नागकला के सहयोग के साथ एक संयुक्त कार्यक्रम करवाया गया। इस मौके बाल विकास प्राजैकट अधिकारी रईया खुशमीत कौर और आंगनवाड़ी वर्करों की हाज़िरी में अलग-अलग तरह की सब्जियों के बीजों की 35 किचन गार्डन किट्टें नागकलां में और 15 किट्टें तरसिक्का में मुफ़्त बांटी गई। जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिन्दर सिंह ने जानकारी देते बताया कि हर साल सितम्बर महीने मनाए जाते पोषण माह के अंतर्गत इस बार विभाग की तरफ से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको हर तरह का मैडीकल ईलाज और ख़ुराक के द्वारा तंदरुस्त करना मुख्य लक्ष्य रखा गया है। इसके इलावा न्यूटरी गार्डन/ किचन गार्डन के लिए अधिक से अधिक घरों, आंगनवाड़ी सैंटरों और स्कूलों में फलदार पौधे और सब्जियों की उपज के साथ बच्चों और माताओं को अच्छी ख़ुराक देकर ख़ून की कमी से बचने के लिए यह प्रयास जारी हैं। इस मिशन में स्त्री और बाल विकास विभाग के इलावा अन्य विभाग भी अपना योगदान डाल रहे हैं।
ज़िला प्रोग्राम अधिकारी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र नागकला में पोषण माह को लेकर एक लैक्चर भी करवाया गया जिसमें पोषण माह दौरान किये जाने वाले कामों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके बाल विकास पर प्राजैकट अधिकारी तनुजा गोयल, गगनदीप सिंह, मैडम सुखविन्दर कौर अन्य आंगनवाड़ी वर्कर भी उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केंद्र नाग कलाँ में पोषण माह दौरान लैक्चर देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी।
Check Also
पंजाब में फिर रुक सकता है रजिस्ट्री का काम: राजस्व अधिकारी संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी
जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष सुखचरण सिंह चन्नी। अमृतसर,11 जनवरी : पंजाब में राजस्व …