
शनिवार छुट्टी वाले दिन भी टैक्स जमा करवाने के लिए कार्यलय खुले रहेंगे
अमृतसर 18सितंबर (राजन):नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10प्रतिशत की छूट दे रखी है। लोग इस छूट का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि शनिवार छुट्टी वाले दिन भी नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू तथा निगम के जोनल कार्यलय कंपनी बाग, लाहोरी गेट, सुल्तानविंड गेट, छेहर्टा के सी एफ सी सेंटर खुले रहेंगे, ताकि लोग इस छूट का लाभ उठाते हुए टैक्स जमा करवा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते लोग नगर निगम की वेबसाइटwww.amritsarcorp.com पर भी घर बैठे ही टैक्स जमा करवा सकते हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News