
अमृतसर, 18 जून (राजन): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा विकसित कालोनी न्यू अमृतसर भाई गुरदास नगर के वासियों ने कालोनी में अवैध निर्माणों के आरोप लगाए है। लोगों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के साथ अवैध निर्माणों का काम तेजी से चल रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कालोनी निवासी हरिंदर सिंह सेखों, हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह संधू और एसएल शर्मा ने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़े स्तर पर कालोनी की सड़कों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। कब्जा धारक असर रसूख वाले लोग होने से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।उक्त लोगों ने ए ब्लाक में प्लाट नंबर 31 के आसपास कुछ लोगों ने सड़क का बड़ा हिस्सा और यहां तक कि बिजली के खंभे, वाटर सप्लाई और सीवरेज लाइनों वाली जगह पर भी कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि विरोध के बावजूद लगभग पिछले डेढ़ साल से जिम्मेवार ट्रस्ट के चेयरमैन, अधिकारियों और डिप्टी कमिश्नर को शिकायतें भेजने ही नहीं बल्कि खुद पेश होने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है।जबकि अवैध कब्जे और निर्माण करने वालों को किसी का कोई डर नहीं रहा है।

हरिंदर सिंह सेखों, हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह संधू व एसएल शर्मा ने आरोप लगाया कि शिकायतों पर ठोस कार्यवाही न होने पर संबंधित अधिकारियों ने सूचना अधिकार कानून के मकसद से राइट टू इनफार्मेशन (आरटीआई) का भी कोई जवाब नहीं मिला है।इसकी उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी थी, मगर कुछ अधिकारियों द्वारा कालोनी में पहुंचकर सारा कुछ देखने के बावजूद भी शिकायत का कोई निपटारा नहीं किया है।उक्त लोगों का आरोप लगाया है कि स्पष्ट हो चुका है कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से ही राज्य सरकार को चुना लगता है।उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करते हुए साफ-सुथरा व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के दावों के तहत ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरह गुरु नगरी की प्रमुख शहरी कालोनी भाई गुरदास नगर न्यू अमृतसर में हो चुके अवैध कब्जों को हटाकर जल्द से जल्द हटाया जाए ।
शिकायतों का निपटारा किया जाएगा
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अतुल शर्मा ने कहा है कि न्यू अमृतसर भाई गुरदास जी नगर में अवैध निर्माण और कब्जों संबंधी शिकायत उनके ध्यान में है। आने वाले दिनों में अवैध निर्माणों और कब्जों को हटाने के लिए इंफोर्समेंट विंग गठित किया जाएगा, ताकि शिकायतों का निपटारा किया जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें