Breaking News

कोरोना की रोकथाम हेतु विनी महाजन द्वारा पंजाब प्रदेश के समूह अधिकारियों को हिदायतें जारी

पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन।

चंडीगढ़/अमृतसर, 20 सितम्बर: कोविड-19 के उपचार और प्रबंधों संबंधी पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन की तरफ से पंजाब प्रदेश के समूह जिलाधीशों, एम.एस.पीज़, पुलिस कमिश्नरों, म्यूंसीपल कमिश्नरों. सिवल सर्जनों और सीनीयर आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में विनी महाजन द्वारा जिलाधीशों को कोरोना मरीजों की अच्छे से देखभाल करने की हिदायत की गई। कोरोना के बढ रहे मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होने लुधियाना, अमृतसर, कपूरथला, संगरूर, फतेहगढ साहिब, तरनतारन तथा फिरोजपुर के जिलाधीशों को विशेष हदायत की कि सेहत सुविधाओं में अधिक से अधिक सुधार किया जाए।
विनी महाजन ने कहा कि कुछ लोग कोरोना संबंधी काफी भयभीत है। अगर उनको कोरोना संबंधी लक्ष्ण सामने आते हैं तो वह जल्द से जल्द अपना टैस्ट करवाए ताकि उनकी अच्छे से संभाल हो सके और वह जल्द स्वस्थ हो सकें। सरपंचों और स्थानीय नेताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि जिस तरह अफवाहों को दरकिनार करते हुए गांववासियों को कोरोना टैस्ट करवाने के लिए उनकी तरफ से प्रेरित किया गया है वह सच में प्रशंसनीय है। इसके साथ ही उन्होने पुलिस व सिवल अधिकारियों व कर्मचारियों की इस कोरोना काल में निभाई ड्यूटियों की तरफ से प्रशंसा की और उनको जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर कोविड-19 संबंधी बनाए स्वस्थ विशेषज्ञ ग्रुप के प्रमुख डा. के.के. तलवार, डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता, वित्त कमिश्नर विकास व अन्य विभागें के प्रमुख उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *