2 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन का किया उद्घाटन

अमृतसर, 21 सितंबर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने शहर की सड़कों की सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा 20.54 लाख रुपयों की लागत से खरीदी गई 2 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का उद्घाटन किया। मेयर रिंटू ने कहा कि शिरोमणि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए आधुनिक मशीनरी खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा कि पायलट के तौर पर मुंबई की अलनो मोटर्स से 2 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीने खरीदी गई है। यह मशीनें सस्ती होने के साथ-साथ 1 लीटर तेल में 1 घंटे तक सफाई व्यवस्था करेंगी। उन्होंने कहा कि इन मशीनों से शहर के तंग बाजारों में भी सफाई व्यवस्था करवाई जा सकती है। उन्होंने ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए और भी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी तो वह भी मशीनरी खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से साफ सफाई के कार्य में कामयाबी मिलेगी तो और भी मशीनें खरीदी जाएंगी। गुरु नगरी को देश में सफाई के तौर पर अव्वल दर्जे तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसमें शहर वासियों का सहयोग अति आवश्यक है।
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि कंपनी द्वारा डेमो के तौर पर मैकेनिकल स्वीपिंग मशीने दी हुई थी। अब दो मशीनें निगम द्वारा पायलट के तौर पर खरीद लीं है। एलिवेटिड रोड व जीटी रोड यहां पर झाड़ू से सफाई करवाने मे कठिनाई आती थीं, इन दो महीनों से वहां पर सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 2 महीनों के भीतर शहर की सफाई के लिए और भी आधुनिक मशीनरी की खरीद कर शहर की सफाई को दुरुस्त बना दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा योगेश अरोड़ा, डॉ अजय कवर, जे ई कुलविंद्र सिंह, जे ई रमन कुमार तथा अलनो मोटर कंपनी के एमडी जे सी राऊ, उमेश शर्मा भी उपस्थित थे।
Amritsar News Latest Amritsar News