अमृतसर, 21 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में आज कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 254 कोरोना संक्रमित मामले पाए गए है। सितम्बर माह के इन 21 दिनों में 4382 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं जबकि इन दिनों 140 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 162 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 92 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 8424 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 6334 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1777 एक्टिव केस हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 313 हो गई है।
कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त करने हेतु सावधानियों का रखें ध्यानः डॉ. मदन मोहन
लोगों को जागरूक करते हुए नोडल अधिकारी डा. मदन मोहन ने बताया कि मिशन फतेह अधीन दी जा रही हदायतों की पालना की जाए ताकि जो एक्टिव केसों के ग्राफ में गिरावट आ सके। उन्होने कहा कि हमें सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए तभी हम कोरोना वायरस को हरा कर जीत प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना वायरस के मुख्य लक्ष्ण तेज बुखार, खांसी, जुकाम और सास की तकलीफ मुख्य रूप में शामिल है। फिर भी लोग अपने शरीर में यह लक्ष्ण सामने आने पर कोरोना का टैस्ट नहीं करवा रहे जोकि बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। उन्होने कहा कि अगर समय पर कोरोना का टैस्ट करवाकर डाक्टर से दवा लेकर अपने आप को एकांतवास कर लिया जाए तो आपके व आपके परिवार की जान बच सकती है। इसलिए टैस्ट करवाने में कोताही ना बर्ती जाए।
सितंबर माह के 21 दिनों में तेजी से फैला कोरोना
गुरू नगरी में पिछले महीनों की तुलना में सितंबर महीने में कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कम्यूनिटी व सम्पर्क से आने वाले केसों की संख्या में जहाँ वृद्धि हुई है वहीँ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है। सितंबर माह में आए कोरोना संक्रमितों के मामले इस प्रकार हैं-