अमृतसर, 26 जून (राजन): जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में जेल में कैद रहे और वहीं पर मारे गए सर्बजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का आज सुबह निधन हो गया।वह 60 वर्ष की थी । निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे तरनतारन शहर में गांव भिखीविंड में होगा ।दलबीर कौर को शनिवार रात दर्द की शिकायत हुई थी तो उन्हें परिजनों ने अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई । वर्ष 1991 में पाकिस्तान की कोर्ट ने सर्बजीत सिंह को भारतीय जासूस करार देकर मौत की सजा सुनाई थी, जिसके बाद सर्वजीत की बहन दलबीर कौर बहुत चर्चित हुई थी। वर्ष 2013 में सर्वजीत का पाकिस्तान की जेल में ही कत्ल कर दिया गया था।
सर्बजीत सिंह को बचाना है
वर्ष 1991 में भाई को मौत की सजा मिलने के बाद से ही दलबीर कौर ने अपने भाई को रिहा कराने के लिए कोशिशें करने लगी थीं। इस दौरान दलबीर कौर की ओर से सर्वजीत सिंह को बचाना है, एक मुहिम शुरू कर दी गई थी। वह सर्वजीत की रिहाई के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तो विदेश मंत्रालय के चक्कर काटती रहीं। 2011 में वह भाई को मिलने पाकिस्तान गई थीं। 2013 में सर्बजीत पर हमले की सूचना भारत पहुंची तो वह सर्बजीत की बेटियों को लेकर पाकिस्तान गई थी।
सर्वजीत व दलबीर पर बन चुकी फिल्म
पाकिस्तान की जेल में मरने वाले सर्बजीत व दलबीर कौर पर 2016 में फिल्म भी बनी थी।सर्बजीत की भूमिका जहां रणदीप हुड्डा ने निभाई थी, वहीं दलबीर कौर का रोल ऐश्वर्या राय ने किया था। दलबीर कौर को अवार्ड भी प्राप्त हुए थे। दलबीर कौर अविवाहित थी। सर्वजीत सिंह की एक बेटी सुल्तानपुर लोधी में नायब तहसीलदार है और एक बेटी जालंधर में विवाहित है।