अमृतसर, 30 जून (राजन): मजीठा रोड स्थित डीएम डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डा. दिवेश महाजन को13 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 17 जून को स्वास्थ्य विभाग की लुधियाना से आई स्टेट टीम ने डीएमडायग्नोस्टिक में छापामारी की थी। इस दौरान स्टेट टीम ने एक गर्भवती महिला को डमी मरीज बनाकर इस सेंटर में भेजा था। महिला की कोख में पल रहे शिशु का लिग बताने की एवज में डीएम डायग्नोस्टिक सेंटर में 16 हजार रुपये लिएगए। महिला का अल्ट्रासाउंड करके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिग के बारे में बताया गया। महिलाके इशारे पर बाहर खड़ी स्टेट टीम ने दबिश देकर इस का भंडाफोड़ किया था। इसकेबाद थाना मजीठा रोड पुलिस ने डा. दिवेशमहाजन सहित, एमडी रेडियोलाजिस्ट के डा.निवेदिता, दो सहयोगी कर्मचारी ममता एवं संदीप कौर के खिलाफ थाना मजीठा रोड में केस दर्ज किया था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने का विरोध शुरू हो चुका था। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन पंडित राकेश शर्मा ने पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठाए थे। उनका कहना थाकि शहर में सरेआम लिग परीक्षण किया जाता रहा और पुलिस अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। डा. दिवेश की गिरफ्तारीके बाद शेष डाक्टरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …