अमृतसर, 3 जुलाई (राजन): चालीस खूह क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करोड़ों की लागत से ह्रदय प्रोजेक्ट के तहत विकास करवा और बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। इस क्षेत्र में अक्सर पहले भी निगम का समान चोरी हो जाता है। इसकी सूचना निगम अधिकारियों द्वारा पहले थाना मोहकमपुरा की गोल्डन एवीन्यू पुलिस चौकी को दी हुई है। किंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। आज इस क्षेत्र मे तैनात चौकीदारों द्वारा एक युवक को पकड़ा है जो सामान चुरा कर फरार हो रहा था। इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मौके पर निगम के स्ट्रीट विभाग के जेई सुरिंदर सिंह भी पहुंचे। सुरिंदर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र से नगर निगम का सामान जिसमें इलेक्ट्रिक पैनल, ट्यूबलाइट, तार, एयर कंडीशन का सामान और सिविल विंग का नलके, पानी की पाइप, टंकिया और अन्य सामान चोरी हो चुका हैं ।
उन्होंने बताया कि आज छुट्टी होने पर कार्यालय बंद था,कल पुलिस को विस्तार पूर्वक बता दिया जाएगा अब तक निगम का कितना सामान यहां से चोरी हो चुका है।