Breaking News

अंतर जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट : मोगा की टीम ने फरीदकोट को 191 रनों से पराजित किया

अमृतसर, 4 जुलाई (राजन): गांधी ग्राउंड में आज शुरू हुई अंतर जिला  अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में मोगा की टीम ने फरीदकोट को 191 रनों से पराजित किया।टास के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मोगा की टीम ने 50 ओवरों में 398 रन बनाए, जिसमें मोगा की टीम की ओर से  हरमीत कौर ने  93 गेंदों में नाबाद 62 रन और गुरआशीष कौर  ने 93 गेंदों में 53 रन बनाए । मोगा की टीम के गेंदबाद जैसिका ने फरीदकोट के खिलाफ 5.3 ओवरों में 11 रन देकर पांच विकटें चटकाई ।जवाबी पारी में फरीदकोट की टीम 17.3 ओवरों में 107 रनों पर ही सिमट गई और मोगा की टीम को 191 रनों से विजेता घोषित कर दिया।

कल होगा अमृतसर और फरीदकोट की टीम का मैच

चार जुलाई से शुरु हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19  महिला का एक दिवसीय  क्रिकेट मैचों के तहत अब कल मंगलवार को फरीदकोट की टीम का मैच अमृतसर की टीम के साथ खेला जाएगा।महिला वर्ग के खिलाड़ियों की राज्य भर से 15 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें चार ही पूल बनाए गए हैं।अमृतसर की टीम डी पूल में है।अमृतसर में तीन मैच होंगे, जिसके पहला मैच चार, दूसरा मैच पांच व तीसरा मैच सात जुलाई को गांधी ग्राउंड में ही आयोजित होगा।

About amritsar news

Check Also

चैंपियन ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को  पराजित कर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

अमृतसर,2 मार्च: दुबई में खेली जा रही चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *