Breaking News

निर्माणाधीन होटल कार्य में लापरवाही बरतने पर एमटीपी रंधावा, नरेंद्र शर्मा, एटीपी  परमिंदर , देवगन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर वरिंदर, रजत सस्पेंड

अमृतसर,6 जुलाई (राजन): रेलवे स्टेशन के सामने लिंक रोड पर निर्माणाधीन होटल में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने, पब्लिक को खतरे में डालने के आरोप में डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने निर्माणाधीन होटल दौरान जितने भी नगर निगम के एमटीपी  अधिकारियों की ड्यूटी लगी रही, सभी को सस्पेंड कर दिया है। जारी आदेशों के अनुसार एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा, एमटीपी नरेंद्र शर्मा  ( इस वक्त मोगा में तैनात), एटीपी परमिंदरजीत सिंह, एटीपी सजीव देवगन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर वरिंदर मोहन तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर रजत खन्ना ( इस वक्त जालंधर में तैनात) को सस्पेंड कर दिया है। डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने उक्त कार्रवाई एसडीएम 2 हरप्रीत सिंह की रिपोर्ट के आधार पर की है। जिसमें मुख्य तौर पर कहा गया है कि जून 2019 से होटल का निर्माण शुरू हुआ था और बेसमेंट की खुदाई करते सेटअप बैक नजदीक रखा गया। खुदाई के वक्त आसपास मामूली सा रास्ता रखने पर नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा रिची रिच होटल को कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया और ना ही काम को रोका गया। मामूली का रास्ता छोड़ने और बेसमेंट की खुदाई करते वक्त निर्माणाधीन होटल के साथ एक रेस्टोरेंट्स गिर गया एवं साथ लगते एक होटल और घरों का भी भारी नुकसान हुआ। डिप्टी कमिश्नर ने अपने ( बतौर डिप्टी कमिश्नर) अधिकार का प्रयोग करके अधिकारियों को सस्पेंड करके सरकार को लिखकर भेज दिया है।नगर निगम अमृतसर में कार्यरत ना होने के कारण मोगा के एमटीपी नरेंद्र शर्मा और जालंधर में कार्यरत बिल्डिंग इंस्पेक्टर रजत खन्ना के विरुद्ध एक्शन लेने के लिए सरकार  को लिखकर भेज दिया गया है।

निर्माणाधीन होटल को भी नोटिस किया जारी

डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने निर्माणाधीन रिची रिच होटल के मालिक एवं डायरेक्टर को भी नोटिस  जारी किया गया है। रिची रिच होटल के सैंक्शन प्लान के अकॉर्डिंग अल्टरनेशन रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर पुट अप करने को कहा गया है।

रजनीश वधवा संभालेंगे एमटीपी का कार्य

एमटीपी विभाग के अधिकारियों की सस्पेंशन के बाद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने रजनीश वधवा को एमटीपी का कार्य सौंप दिया है, इसके साथ साथ  परमजीत  दत्ता और कुलवंत सिंह एटीपी का कार्यभार संभालेंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाए

अमृतसर, 15 अक्टूबर: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर निगम एस्टेट विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *