
अमृतसर,6 जुलाई (राजन): नगर निगम एमटीपी के अधिकारी सस्पेंड होने के बाद नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने एमटीपी विभाग के अधिकारियों के क्षेत्र अलॉट कर दिए हैं। जारी किए आदेश अनुसार एमटीपी रजनीश वधवा शहर के पांचों जोनों, एटीपी परमजीत दत्ता नॉर्थ का आधा क्षेत्र तथा वेस्ट जोन, एटीपी कुलवंत सिंह नॉर्थ का आधा क्षेत्र, साउथ तथा ईस्ट जोन, कुलविंदर कौर सेंट्रल जोन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर धीरज कुमार सेंट्रल जोन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा नॉर्थ जोन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अरुण कुमार नॉर्थ जोन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ईस्ट जोन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर ईस्ट जोन, राजरानी वेस्ट जोन, रोहिणी वेस्ट जोन, अंगद सिंह साउथ जोन तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर माधवी साउथ जोन का कार्यभार दिया गया है।
जारी आदेशों की कॉपी

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें