अमृतसर,12 जुलाई (राजन):अमृतसर नॉर्थ से विधायक व पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम से वाट्सएप अकाउंट बना ठगी की जा रही है। विधायक की तस्वीर वाले एकाउंट से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। मामला कुंवर विजय प्रताप सिंह के ध्यान में आया तो उनके कार्यालय की तरफ से थाना सिविल लाइन में इसकी शिकायत की गई है।
विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के कार्यालय में काम करने वाले आयुष्मान खन्ना ने सिविल लाइन थाने में दी शिकायत में बताया कि मोबाइल नंबर 7771842749 से एक वाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। जिस पर कुंवर विजय प्रताप
सिंह की तस्वीर लगी है। इस अकाउंट को चलाने वाला व्यक्ति खुद को भी कुंवर विजय प्रताप सिंह ही बताता है। आरोपी ने सिमरप्रीत अरोड़ा नाम के व्यक्ति को मैसेज किए और जबरन 20 हजार रुपए देने की बात कही। लेकिन, सिमरप्रीत अरोड़ा ने सीधा कुंवर से संपर्क किया और पूरी घटना के बारे में बताया। जब इस नंबर को ट्रू-कॉलर पर सर्च किया गया तो यह नंबर किसी सुरेश पंसारी के नाम पर रजिस्टर पाया गया। पुलिस ने शिकायत केबाद कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ शिकायत की सूचना भी आरोपी तक पहुंच गई और उसने वाट्सएप नंबर से कुंवर विजय प्रताप सिंह की तस्वीर को भी हटा दिया है। बीते माह पंजाब के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस वीके भावरा के नाम पर भी ठगी का मामला सामने आया था। उनके नाम से भी वाट्सएप एकाउंट बनाया गया था। विभिन्न शहरों के डिप्टी कमिश्नरों व उच्चाधिकारियों को मैसेज भेज पैसे मांगे गए थे। अंत में पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम सेल नेकार्रवाई करते हुए दिल्ली में बैठे दो नाइजीरियन हिरासत में लिए थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें