अमृतसर, 26 सितंबर (राजन): गुरु नगरी में आज 5 कोरोना मरीजों की मृत्यु होने से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 352 तक पहुंच गया है। इसके साथ साथ आज 139 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा 229 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। आज मरने वालों में सतिंदर जीत सिंह (63) निवासी नाग खुर्द मजीठा रोड की मृत्यु ईएमसी अस्पताल मे, सानिया (33)निवासी कोट मंगल सिंह तरनतारन रोड की मृत्यु गुरु नानक देव अस्पताल मे, गुरिंदर कौर(45) निवासी गांव रसूलपुर की मृत्यु गुरु नानक देव अस्पताल में, गुरुदेव बहरी निवासी रंजीत एवेन्यू ब्लॉक बी की मृत्यु ईएमसी अस्पताल मे तथा किशनचंद (84 )निवासी मोहिंद्रा कालोनी की मृत्यु की ईएमसी अस्पताल में हुई है
