अमृतसर, 24 जुलाई (राजन): श्री दुर्गियाना कमेटी के नए चुनाव में लक्ष्मी कांता चावला प्रधान, अरुण खन्ना महामन्त्री , बिमल अरोड़ा कोषाध्यक्ष , अनिल शर्मा मैनेजर चुने गए हैं। श्री दुर्ग्याणा कमेटी के 4 पदाधिकारी चुनने के लिए मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया था । कमेटी के नए प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष और मैनेजर पद के लिए 1100 में से 865 सदस्यों ने अपने वोट डाले। मतदान पूरा होते ही काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई ।
यह पहली बार हुआ जब दुर्ग्याणा कमेटी के चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हुए। वहीं, सुबह चुनाव शुरू होने से पहले ही हंगामा भी हुआ। दरअसल, कुछ बैलेट पेपर्स पोलिंग सेंटर्स के बाहर मिले। जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। कुछ समय बाद पदाधिकारियों की बैठक हुई और चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इस पूरे घटना क्रम में चुनाव लगभग 1 घंटा देरी से शुरू हो पाए हैं। पहली बार एक महिला प्रत्याशी प्रधान पद के लिए मैदान में उतरी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के 1530 सदस्य हैं, जिनमें 250 की डेथ हो चुकी और 150 के करीब दूसरे राज्यों व विदेश में बसे हैं।
कितने मत किसको मिले
प्रधान पद के लिए एडवोकेट रमेश शर्मा को 350 मत , प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला को 495 मत , अजय कपूरको 07 मत ,महासचिव पद के लिए अरुण खन्ना 606 , राजीव जोशी 259, वित्त सचिव पद के लिए इंजीनियर रमेश शर्मा 170 , विमल अरोड़ा,468 शरद सखेड़ी 227 प्रबंधक के के लिए सुरिंदर कुमार गोगा को 183, विपन चोपड़ा 210, सुकरात कल्लड़ा 75, अनिल शर्मा को 380 मत मिले।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें