अमृतसर,25 जुलाई (राजन) : पूर्व मंत्री व श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि श्री दुर्गियाना तीर्थ का सर्वपक्षीय विकास करवाया जाएगा। उन्होंने श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी के चुनाव में जो विजय प्राप्त हुई उसका सारा श्रेय अमृतसर के सहृदय नागरिकों को दिया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से केवल अपने मंदिर, अपने तीर्थ के विकास और इसकी प्रगति के लिए मतदान किया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी आशाओं पर पूरा उतरेंगी। मंदिर संस्कृत के साथ-साथ हिदू शक्ति और भक्ति का भी केंद्र बनेगा। श्री दुर्गयाना तीर्थ वास्तव में पूरे हिदुस्तान में प्रसिद्ध तीर्थ के रूप में विख्यात हो और देश भर से आने वाले यात्रियों की यहां सेवा-संभाल हो, इसका हम विशेष प्रयास करेंगे। उनका संकल्प है कि दुर्गियाना तीर्थ के जितने भी कर्मचारी हैं उनका मान सम्मान बहाल हो और उनके बच्चों की शिक्षा का प्रबंध भी लोगों के सहयोग से श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी करेगी। उन्होंने उन लोगों पर कटाक्ष किया जिन्होंने अपने राजनीतिक आका को खुश करने के लिए सिर्फ उनका विरोध किया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें