अमृतसर 26 जुलाई (राजन):कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद पहली बार अनमोल गगन मान गुरु नगरी अमृतसर पहुंचकर श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुई और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने शहर के कुछ टूरिस्ट स्पॉट भी देखे। उनका कहना था कि स्वर्ण मंदिर व बॉर्डर के चलते अमृतसर सभी टूरिस्ट के लिए सबसे अधिक खींच का केंद्र है। इसे डेवलप करने के लिए ही पॉलिसी पर काम हो रहा है।एसजीपीसी की तरफ से मंत्री अनमोल गगन मान को सम्मानित किया गया। गोल्डन टेंपल से निकलते ही अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें दी गई जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभा सकें,इसके लिए ही वह स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक होने पहुंची हैं। उनका कहना है कि पंजाब सरकार ने उन्हें टूरिज्म की जिम्मेदारी भी सौंपी है। वह अमृतसर में टूरिज्म को बढ़ाने के विकल्प देखने पहुंची हैं। ताकि एक टूरिस्ट अमृतसर में आए तो3 से 4 दिन शहर में गुजार के जाए।
पार्टीशन म्यूजियम में अनमोल गगन मान 1947 से पहले के भारत को देखा औरफूड स्ट्रीट व पार्टीशन म्यूजियम का भी दौरा किया।उन्होंने पार्टीशन म्यूजियम में रखी गई अनमोल व यूनीक चीजों को देखा। इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टीशन म्यूजियम में आजादी के समय व उसके बाद के हालातों को बयान तस्वीरों के बारे में भी जानकारियां हासिल की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें