कमिश्नर ने कंपनी के काम को नकारा
अमृतसर,27 जुलाई (राजन): पिछले 3 वर्षों से शहर से कूड़ा करकट एकत्रित कर डंप पहुंचाने और डंप में पहले से पड़े कूड़े की बायोरेमेडीएशन करने के लिए कार्यरत कंपनी की शिकायतें लगातार आने पर आज निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा पहले रंजीत एवेन्यू निगम कार्यालय में बुलाकर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर और कार्यरत कंपनी के अधिकारियों से मीटिंग की गई। आज चंडीगढ़ से पीएम आईडीसी के अंतर्गत सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ पूरन सिंह विशेष तौर पर अमृतसर आए थे। निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज मीटिंग करने के उपरांत डॉ पूरन सिंह, निगम अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों के साथ भगतावाला दाना मंडी के पास कूड़े के डंप पर गए।
10 लाख मैट्रिक टन डंप पर कूड़ा था
नगर निगम द्वारा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट और बायोरेमेडीएशन के लिए वर्ष 2018 कंपनी को वर्क आर्डर जारी किया था। कंपनी द्वारा वर्ष 2019 कार्य शुरू कर दिया गया था। पहले डंप पर लगभग 10 लाख मैट्रिक टन कूड़े के पहाड़ लगे हुए थे। जो अभी भी बरकरार है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार तीन लाख मैट्रिक टन से ऊपर का कूड़ा उठाकर बायोरेमेडीएशन कर दिया गया है। जबकि अभी तक डंप कूड़े के पहाड़ हट जानी चाहिए थे। इसके अलावा प्रतिदिन 450 मेट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन शहर से उठाकर डंप में रखा जाता है। इसे भी कंपनी द्वारा प्रतिदिन रेमेडीएशनकरना होता है। डंप में बायोरेमेडीएशन करने की पूरी तरह से मशीनरी भी नहीं लगी हुई है। यहां तक की मशीनरी चलाने के लिए बिजली का मीटर भी नहीं लगा हुआ है।
शहर से कूड़ा उठाने के लिए 500गाड़ियों का प्रावधान है
एग्रीमेंट के अनुसार शहर से कूड़ा उठाने के लिए कंपनी को 500 गाड़ियों का प्रावधान है। किंतु इस वक्त कंपनी द्वारा 200 से भी कम गाड़ियां चलाई जा रही हैं। कंपनी की शहर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में गीला और सूखा कूड़ा अलग से रखने का भी सिस्टम नहीं है। कंपनी द्वारा जिस ढंग से डंप पर और शहर से कूड़ा एकत्रित करने को लेकर आज निगम कमिश्नर ने कड़ा संज्ञान लिया है।
स्वास्थ्य अधिकारी कंपनी की घटिया कारगुजारी की रिपोर्ट देते रहे
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कर रही कंपनी की घटिया कारगुजारी संबंधी अपने उच्च अधिकारियों को लिखती रिपोर्ट देते रहे हैं। कंपनी को स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पत्र भी लिखे जा चुके हैं।
निगम कमिश्नर ने कंपनी के कार्य को नकारा
नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने सॉलिड मैनेजमेंट कंपनी के कार्यों को नकार रहे हैं। कुमार सौरभ राज ने ‘ अमृतसर न्यूज़ अपडेट्स’ के साथ बातचीत करते हुए कहा कंपनी की पहले भी उनके पास काफी शिकायतें आई हैं। जिस पर पहले मीटिंग और कूड़े के डंप का दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि वह कंपनी के कार्य से सेटिस्फाई नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी के दिल्ली में बैठे हुए अधिकारियों को बुलाया गया है और उन अधिकारियों के साथ मीटिंग करके सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य सुचारू ढंग से चलवाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें