दो महीने का वेतन न मिलने और कुछ अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं कंपनी के 720 मुलाजिम
अमृतसर,28 जुलाई (राजन):शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा लिफ्टिंग वेस्ट कर रही म्युनिसिपल सॉलिड (एमएसडब्लयू) कंपनी के 720 मुलाजिमों को 2 माह का वेतन नहीं मिलनेऔर कुछ अन्य मांगों को लेकर 2 दिनों से हड़ताल पर हैं। इस दौरान 180 गाड़ियां फील्ड में नहीं निकलने से लाखो घरों से कूड़ा लिफ्टिंग नहीं हो पाई। जिसके कारण शहर में प्रतिदिन 450 मीट्रिक टन कूड़ा जमा हो गया। बुधवार और वीरवार को कूड़े की लिफ्टिंग ना होने से शहर में गंदगी के अंबार लग गए हैं।
निगम अधिकारियों के अनुसार एमएसडब्लयू ने कूड़ा लिफ्टिंग के लिए आगे थर्ड पार्टी कांट्रेक्ट किया था। वहीं 1 अगस्त से एमएसडब्लयू ने थर्ड पार्टी कांट्रेक्ट टर्मिनेट कर दिया थर्ड पार्टी के तहत हायर मुलाजिमों को सीधे अपने अंडर काम करने का फैसला लिया था। कंपनी के मुताबिक उन्होंने थर्ड पार्टी कांट्रेक्ट के तहत अब तक मुलाजिमों की पेमेंट कर दी थी, लेकिन कांट्रेक्टर ने आगे भुगतान नहीं किया। हड़ताल के चलते बुधवार और वीरवार कंपनी की गाड़ियां रणजीत एवेन्यू ई-ब्लॉक,और भगतांवाला वर्कशॉप से कूड़ा लिफ्टिंग के लिए गाड़ियां नहीं निकाली। मात्र छेहरटा कुछ गाड़ियां कूड़ा लिफ्टिंग के लिए निकली।
निगम कमिश्नर कंपनी के दिल्ली में मौजूद अधिकारियों कल मिलेंगे:डॉ. किरण कुमार
निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि शहर में कूड़े की लिफ्टिंग ना होने से निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने आज निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कंपनी के अमृतसर के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और एमएसडब्लयू कंपनी के दिल्ली में मौजूद अधिकारियों से बात की है। कल वह सुबह अमृतसर आकर निगम कमिश्नर से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी के मुलाजिमों का एक शिष्टमंडल को भी बुलाकर आज निगम कमिश्नर को मिलवाया गया। निगम कमिश्नर ने मुलाजिमों के शिष्टमंडल को कहा कि उनको वेतन तो हर हालत में मिल ही जाना है। हड़ताल पर जाने से शहर में गंदगी फैल रही है। डॉ किरण कुमार ने बताया कि शिष्टमंडल हड़ताल ना करके कार्य करने के लिए तैयार हो गया हैं। उन्होंने कहा कि सैलरी इश्यू जल्द सुलझाकर डबल शिफ्ट में कूड़ा लिफ्टिंग करवाई जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें