अमृतसर,31 जुलाई (राजन):पौष्टिक खाने से दूर हुए लोगों को फास्ट फूड भा रहा है। यही वजह है कि लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोगों को सेहत के प्रति सचेत रखने के उद्देश्य से अमृतसर में ईट राइट अभियान शुरू किया गया।फूड सेफ्टी विभाग द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत आज सुबह फोरएस चौक पर स्थानीय निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डा. निज्जर ने शहर वासियों को अच्छा खाने, अच्छा सोचने और दूसरों से अच्छा व्यवहार करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सेहत से बड़ा कोई खजाना नहीं। सेहत को तंदरुस्त रखने के लिए अच्छा खाना व अच्छा सोचना जरूरी है।इसके बाद साय: रंजीत एवेन्यू स्थित पाईटेक्स ग्राउंड में सेहत मेले का आयोजन किया गया। मेले में शहर में फूड का काम कर रहे दुकानदारों ने स्टाल लगाए। इस मौके पर सहायक फूड कमिश्नर राजिदर पाल सिंह ने कहा कि सेहत ही इंसान की सबसे बड़ी पूंजी है। एक सेहतमंद इंसान जहां अपने परिवार को खुशियां दे सकता है, वहीं देश की उन्नति में भी योगदान देने में सक्षम होता है। लोग नशे से दूर रहें और बच्चों को पौष्टिक आहार दें। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नवीन खुंगर, सहायक सिविल सर्जन डा. अमरजीत सिंह, डा. कंवलजीत सिंह, डा. हरकंवल सिंह, डा. हरदीप कौर, डा. राघव गुप्ता, इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश शर्मा, सुमित, डा. सुनील आदि उपस्थित थे।
डॉ निज्जर ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों से की मीटिंग
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने आज निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज और निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मंत्री डॉ निज्जर ने शहर में चल रहे विकास के प्रोजेक्टों और आने वाले दिनों में शुरू हो रहे प्रोजेक्टो को समय अवधि के भीतर पूरा करवाने के निर्देश भी दिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें