
अमृतसर, 8 अगस्त (राजन): पशुओं में चल रही लंपी स्किन बीमारी को लेकर पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. नवराज सिंह संधू ने कहा कि अमृतसर पशु पालन विभाग लंपी स्किन बीमारी से निपटने के लिए काम कर रहा है। अब तक जिले में लगभग 1650 पशु इस बीमारी से पीड़ित मिले हैं। इन पशुओं का इलाज संबंधित वेटनरी अधिकारियों व वेटनरी इंस्पेक्टरों की ओर से किया जा रहा है। जिले में विभाग की 55 टीमें इलाज व वैक्सीनेशन का काम कर रही हैं। सात अगस्त को जिले में वैक्सीन की 4932 डोज मिलने पर 2516 वैक्सीन पशुओं को लगा दी गई। शेष 2416 डोज आज लगा दी गई है। अब तक सभी प्रभावित पशु सिर्फ गाय है। भैंसों के इस बीमारी से प्रभावित होने का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। इसकी संभावना भी बहुत कम है। प्रभावित पशुओं का केंद्र व पंजाब सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार इलाज किया जा रहा है। अधिकतर पशु दो सप्ताह में ठीक हो रहे है। मृत्यु दर बहुत कम है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर