
अमृतसर,14 अगस्त (राजन): पुलिस थाना सदर के क्षेत्र मुस्तफाबाद में शनिवार की रात हुई तकरार बाजी को लेकर वार्ड 19 के आम आदमी पार्टी की पार्षद गुरजीत कौर के बेटे द्वार गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बलविदर कुमार निवासी मुस्तफाबाद सामने रवि दास मंदिर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई की उसके घर के सामने भगत रविदास महाराज की का मंदिर है। जिसकी दूसरी मंजिल पर बनी बाथरूम की पाईप टूटी हुई हैं। जिससे सारी गंदगी घर के बाहर फैल जाती है। पाइप को ठीक करवाने के लिए मंदिर के अध्यक्ष वरिदर कुमार विक्की को कई बार कहा था पर पाइप ठीक नही करवाई गई।बलविंदर कुमार के घर के साथ करियाना की दुकान करने वाले विक्की को पाईप ठीक करवाने के लिए कहा तो उसने बहस करते हुए गाली गलोच करना शुरू कर किया। जब उसको ऐसा करने से रोका तो विक्की दुकान से बाहर आया और हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बारे में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता प्रीतम दास को बताया गया । उन्होंने आकर मामले को सुलझाने की कोशिश की।बलविंदर ने बताया कि विक्की ने भी इलाका पार्षद गुरदीप कौर के पति अनेक सिंह नेका और उसके बेटे गुरविदर सिंह राणा को बुला लिया। विक्की ने एक बार फिर से गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया और पार्षद के बेटे गुरविदर सिंह राणा ने साथ लाए पिस्तौल से गोलियां चला दी और धमकियां देते हुए चले गए। बलविदर कुमार के बयानों पर वरिदर कुमार विक्की और गुरविदर सिंह राणा के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News