
अमृतसर, 15 अगस्त (राजन): आज देश में आजादी के 75वें साल को बड़ी धूमधाम से देश में मनाया जा रहा हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज अटारी बॉर्डर को कुछ समय के लिए खोला गया। इस दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के सिपाही जीरो लाइन पर इकट्ठे हुए। इस दौरान सेना के जवानों ने पाकिस्तान की सेना के अधिकारियों के साथ मिठाई खिलाकर आजादी का जश्न मनाया। वहीं पाक रेंजर्स ने भी इस दौरान प्यार का संदेश देते हुए भारतीय सेना के जवानों को देश की स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। बता दे कि भारत इस साल 15 अगस्त को
आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। रविवार 14 अगस्त के दिन पाकिस्तान ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया था। धीमी-धीमी बारिश के बीच सोमवार को मिठाई एक्सचेंज करने की रस्म को अदा किया गया। बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स से संपर्क किया और दोनों देशों के बीच लगे लोहे के गेट को खोला गया। इस दौरान पाक रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारी जीरो लाइन पर आए।

बीएसएफ ने भारत के आजादी दिवस पर पाक रेंजर्स को मिठाई दी और दोस्ती का संदेश दिया। वहीं पाक रेंजर्स ने भी भारत को शुभकामनाएं देते हुए मिठाइयों को डिब्बा दिया। बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान की परंपरा काफी पुरानी है। लेकिन जब भी दोनों देशों के बीच तनाव पैदा होता है तो इस परंपरा को रोक दिया जाता है। कारगिल युद्ध के समय और फिर 2019 में पुलवामा हमले के बाद मिठाइयों का आदान-प्रदान रोक दिया गया था। इसी बीच कोरोना काल भी आ गया। लेकिन जब कोरोना काल हटा तो दोनों देशों के बीच तनाव भी कम हुआ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें