
अमृतसर,23 अगस्त (राजन):बंटवारे के बाद पाकिस्तान से आए लोगों के लिए बनी अकाली मार्केट को मंगलवार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गिरा दिया। एसजीपीसी टास्क फोर्स आज डिच मशीन लेकर पहुंचे और कार्रवाई कर दी। दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें सामान निकालने तक का समय नहीं दिया गया। जिससे उनका लाखों रुपए का सामान मलबे में दब गया है । जिससे लोगों में रोष पाया जा रहा है।पार्षद जगदीप सिंह नरूला ने बताया कि यहां एसजीपीसी श्री दरबार साहिब में आने वाले यात्रियों केलिए सरायं बनाने जा रही है। यह अच्छी बात है,लेकिन दुकानदारों को उजाड़ कर सराएं बनाना कहां तक उचित है।

यहां तीन-तीन पीढ़ियों से लोग काम कर रहे थे और झटके में शिरोमणि कमेटी ने उनकी दुकानों को गिरा दिया। उन्हें सामान निकालने तक का समय नहीं दिया। इतना ही नहीं एसजीपीसी के सुलखन सिंह टास्क फोर्स के साथ तलवारे लेकर पहुंचे थे। जिन्होंने जबरी दुकानों को खाली करवा दिया और सामान तक निकालने नहीं दिया गया। पूरी मार्केट में तकरीबन 50 के करीब दुकानों पर यह कार्रवाई की गई।
दुकानदारों को कहीं और बसाएं
दुकानदारों का कहना है कि वह शिरोमणि कमेटी के यहां सराएं बनाने के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन यहां 60 से 70 सालों से बैठे लोगों को निकालना भी सही नहीं है। दुकानदारों के पास किराए नामे हैं और कागजात हैं। पहले ही बातचीत हुई थी, तब भी टेबल पर बैठ बात करने का कहा गया था। आज भी शिरोमणि कमेटी को टेबल पर बैठ बात करनी चाहिए और इन दुकानदारों को कहीं और बसाने का सोचना चाहिए ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News