अमृतसर,23 अगस्त (राजन): नगर निगम के गलियारे में आज इस सबंध में पुख्ता खबरें सामने आती रही।नगर निगम की आमदनी का मुख्य स्रोत प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का इस वित्त वर्ष का आमदनी का बजट 50 करोड़ रूपया निर्धारित किया हुआ है। विभाग को आज तक इस वित्त वर्ष में 7.91 करोड रुपैया एकत्रित हो चुका है। अभी भी विभाग निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में पिछले लंबे अरसे से एक ही जोन (क्षेत्र)में अधिकारी कार्यरत है। जिस पर निगम कमिश्नर और निगम ज्वाइंट कमिश्नर अधिकारियों की कार्यशैली को भी देख रहे हैं। पता चला है कि विभाग में बढ़िया कारगुजारी ना करने वाले अधिकारियों, इंस्पेक्टरो,रिकवरी क्लर्क के अब क्षेत्र बदले जाने हैं।इन तबादलों की सूची जल्द आ जाएगी।
26 अगस्त को लगेंगे प्रॉपर्टी टैक्स स्कूर्टनी केसों की सुनवाई कैंप
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के 87 स्कूर्टनी केसों की सुनवाई ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा की जा रही है। इनमें 6 केस तो डिसाइड हो गए हैं। शेष रहते केसों की सुनवाई अब 26 अगस्त से की गई है। उस दिन नगर निगम के मीटिंग हॉल में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्कूर्टनी केसों की लगातार सुनवाई ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, नोडल अफसर सचिव दलजीत सिंह द्वारा की जाएगी। उसी दिन सभी केसों के निर्णय देकर टैक्स एकत्रित करने का डिमांड नोटिस जारी कर दिया जाएगा। इससे नगर निगम के गल्ले में करोड़ों रुपए टैक्स आने की पूरी पूरी संभावना है।
सिविल विंग के लगभग 6 करोड़ के रीटेंडर होंगे
पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार जिन ठेकेदारों और सभा सोसाइटियों के पास इपीएफ और ईएसआई नंबर नहीं है, उन सभी ठेकेदारों और सभा सोसाइटियों के खोले जाने वाले टेंडर तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए गए । इससे नगर निगम के सिविल विंग के लगभग 6 करोड़ रुपयों के 48 टेंडर रद्द हो गए हैं। जल्द ही उक्त सभी रीटेंडर होंगे।
मेयर मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई 23 सितंबर को होगी
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के मेयर पद को लेकर विशेष हाउस मीटिंग बुला फ्लोर टेस्ट करवाने मामले को लेकर हाईकोर्ट में डाली गई पिटीशन पर पिछले 6 महीने से तारीख पर तारीख मिल रही है। इस मामले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिस पर हाईकोर्ट द्वारा अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर तारीख तय कर दी गई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें