अमृतसर,25 अगस्त(राजन):सभी विभागों से काऊ सेस वसूलने वाले नगर निगम की ओर से बेसहारा पशुओं के संरक्षण की दिशा में कोई काम नहीं किया गया। इसके विरोध में अब पशु प्रेमियों ने मेयर कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। दो सितंबर को एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन और शहर के समस्त पशु प्रेमी व समाजसेवी संस्थाएं बेसहारा पशुओं को नगर निगम कार्यालय के बाहर लाएंगी और मेयर का घेराव करेंगी। यह बात एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन के चेयरमैन डा. रोहण मेहरा ने कही। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये काऊ सेस इकट्ठा होने के बाद भी पशुधन सड़कों पर मारा-मारा फिर रहा है। कारपोरेशन ने कोई भी इस पशुओं की महामारी में भी जगह का उचित प्रबंध नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने मेयर को शहर के पांचों हलके में अलग-अलग गोशाला खोलने का कुछ महीने पहले मांग पत्र भी दिया था, लेकिन अभी भी पशुधन सड़कों पर मरने को मजबूर हैं। कुछ दिन पहले हाथी गेट चौक में तीन गाय एक्सीडेंट में मर गईं। वल्ला मंडी के पास तीन गाय रेल से कटकर मरी लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक नई गोशाला खोलने का प्रस्ताव पास नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन बंद नहीं किया जाएगा। संस्था के अजय शिगारी, विशाल शर्मा, राहिल सेठ, अमन महाजन, रमेश कुमार, पंकज केशव, लविश महाजन, ईशान कुमार आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें