अमृतसर,26 अगस्त (राजन): रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह बागा की कार में बम लगाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार पकड़े जा पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।कोर्ट ने सबसे पहले पकड़े गए हरपाल और फतेह को तीन दिन के लिए दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जबकि पट्टी जेल से लाए गए गुरप्रीत व वरिंदर और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किए गए वरिंदर को जेल में भेज दिया गया है। दिलबाग सिंह बागा के घर के बाहर खड़ी
बलैरो कार में और आर डी एक्स युक्त आईईडी बम मिला था। जांच के दौरान घटनास्थल से मिले मोबाइल से मामले की पर्तें खुलनी शुरू हो गई। पुलिस ने सबसे पहले पंजाब पुलिस में तैनात कांस्टेबल तरनतारन निवासी हरपाल सिंह और उसके भतीजे फतेह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इसके बाद रजिंदर को शिरडी और गुरप्रीत व वरिंदर को पट्टी स्थित केंद्रीय सुधार ग्रह से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। इसलिए अभी वह कुछ अधिक नहीं बता सकते। लेकिन हरपाल व फतेह ने अपना जुर्म कबूल लिया है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। जांच में सामने आया कि रजिंदर ने पकड़े गए हरपाल व फतेह का बम इंस्टाल करने की पूरी ट्रेनिंग दी थी। इसके अलावा पट्टी जेल में बंद गुरप्रीत व वरिंदर को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर उर्फ रिंदा ने फोन करके आरडीएक्स उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने हरपाल व फतेह के पाकिस्तान व कनाडा में बैठे आरोपियों लंडा व रिंदा का हवाला देकर रिमांड हासिल किया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें