
अमृतसर,25 सितंबर(राजन):माल रोड पर बिना नक्शा मंजूर करवाए पिछले कई दिनों से बेसमेंट खोदने और दीवारों पर पाइलिंग करने का कार्य चल रहा था। किंतु निगम के एमटीपी विभाग ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की। बेसमेंट खुदाई करके दर्जनों ट्रालियो में मिट्टी लोड होकर बाहर चली गई। माइनिंग विभाग से भी कोई मंजूरी नहीं ली गई। ग्रीन एवेन्यू से माल रोड की ओर आने वाली सड़क के कॉर्नर में इतने बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण करने वालों ने पंजाब सरकार के पंजाब इन्वेस्ट पोर्टल पर नक्शा अप्लाई किया। पंजाब इन्वेस्ट द्वारा नक्शा मंजूर ही नहीं किया गया। किंतु पिछले कई दिनों से लगातार यहां पर निर्माण जारी रहा। बेसमेंट की दीवारों में कमजोर पाइलिंग निर्माण के चलते मामूली सी बरसात में पाइलिंग गिर जाने से एक तरफ सड़क पूरी तरह से बैठ गई। दूसरी ओर कुछ मकानों को दरारें भी आ गई।
15 दिन पहले काम रोका
एमटीपी मेहरबान सिंह ने कहा कि बिना नक्शे की मंजूरी के कार्य चल रहा था और15 दिन पहले उन्होंने खुद मौके पर जाकर इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य रोका था। इसके बावजूद भी निर्माणकर्ताओं ने कार्य जारी रखा। उन्होंने कहा कि कल कार्यालय में जाकर इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने वालों के विरुद्ध विभाग ने पहले क्या क्या कार्रवाई की है, कल ही बता सकते हैं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने एमटीपी विभाग के समूह अधिकारियों की इस बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट और विभाग की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए कल सुबह 11:00 बजे मीटिंग बुलाई है। निगम कमिश्नर ने कहा है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया गया उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। लोग भी नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण शुरू करवाएं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर