अमृतसर,1 अक्टूबर (राजन): नगर निगम का लाइसेंस विभाग अपनी निर्धारित आमदनी से काफी पीछे चल रहा है, अब सक्रिय हो गया है। विभाग के सेक्शनल हेड डॉ किरण कुमार के दिशा निर्देशों अनुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर टैक्स एकत्रित किया जा रहा है। डॉ किरण कुमार ने बताया कि गत दिवस सुपरीटेंडेंट लवलीन शर्मा की देखरेख में मिश्री बाजार में टैक्स एकत्रित करने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में 31500 रुपए लाइसेंस फीस और 73350 रुपए कंजर्वेंसी टैक्स एकत्रित किया गया। इस तरह से विभाग द्वारा अब तक इस वित्त वर्ष में लगभग 61.29 लाख रुपया टैक्स एकत्रित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह खुद शहर के बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो से कंजर्वेंसी टैक्स वसूलने के लिए फील्ड में उतरेंगे। विशेषकर जिन जिन कमर्शियल अदारों द्वारा अब तक कोई भी कंजर्वेंसी टैक्स नहीं भरा गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि लाइसेंस रिन्यू करवाने वाले लोग अपना पहला लाइसेंस लेकर निगम के सीएफसी सेंटर में आकर फीस जमा करवा कर अपना लाइसेंस रिन्यू करवाएं। जिन लोगों द्वारा अभी तक अपना लाइसेंस नहीं बनवाया गया है, वह रंजीत एवेन्यू स्थित निगम के ऑफिस में आकर कमरा नंबर 106 में अधिकारियों से मिलकर अपना लाइसेंस बनवाए। इसके लिए वह अपने साथ अपने अदारे की रजिस्ट्री, किराएदार अपना किरायानामा, अदारे की फोटो, अपना आधार कार्ड और फोटो साथ लाएं। उन्होंने कहा कि समूह चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी इंस्पेक्टरों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं कि जिन लोगों द्वारा अभी तक लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया उन को चेतावनी दी जाए और जिन्होंने अभी तक लाइसेंस बनवाया ही नहीं उनको नोटिस जारी किए जाएं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें