अमृतसर,17 अक्टूबर (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू के दिशा निर्देशों अनुसार आज ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 12 और 13 की कुछ टूटी हुई सड़कों का एक्सईएन सिविल भलिंदर सिंह के साथ निरीक्षण किया।
इन सड़कों की दशा देखकर और निगम सिविल विंग की टेक्निकल रिपोर्ट के अनुसार ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने इन सड़कों को दोबारा सिंगल लेयर से बनाने के निर्देश जारी किए।
शहर की अधिकांश सड़के टूटी और खस्ता हालत में
शहर की अधिकांश सड़कें जो 6 साल से 8 साल पहले बनी थी, अब टूटी और खस्ता हालत में है। इसमें शहर की कुछ प्रमुख सड़कें भी शामिल है। अगर इन सड़कों को सिंगल लेयर से दोबारा ना बनाया गया तो कुछ ही महीनों बाद इन सड़कों के पूरी तरह से टूट जाने पर इनको दोबारा बनाने के लिए 3 गुना अधिक खर्चा आएगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भी सड़के बननी
शहर में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक को लेकर नगर निगम द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट में शहर की समूह प्रमुख सड़कों का निर्माण होना भी शामिल है। शहर में निगम द्वारा 46 करोड़ रुपयों की लागत से सड़कों को बनवाने का कार्य शुरू किया हुआ है। इसके अलावा भी और सड़कों को बनवाने की भी प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करवानी होगी। सड़कों को बनवाने का कार्य लगभग 15 दिसंबर के बाद सर्दी के बढ़ जाने से बंद हो जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें