
अमृतसर,30 अक्तूबर(राजन):माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा देश की जनता के साथ शुरू किए गए सीधे संवाद के रूप में ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसका बहुत अच्छा नतीजा देखने को मिला है। इसके कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी इलेक्ट्रोनिक तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से सीधे जुड़ कर जहाँ आम लोगों को दरपेश आ रही समस्याओं को सुनते हैं, वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हैं। भाजपा अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन ने इस संबंधी बातचीत करते हुए कहा कि इसी कड़ी में अमृतसर के शिवाला रोड पर स्थित पुष्पावती हॉल में सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्त्ता व आम लोग सीधे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी से जुड़ेंगे और बातचीत करेंगें।
सुरेश महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के पंजाब में होने वाले कार्यक्रमों तथा उनके संचालन हेतु भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा प्रदेश सचिव एडवोकेट राजेश हनी को इस कार्यक्रम का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार अमृतसर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अमृतसर के प्रदेश स्तरीय नेता तथा कार्यकर्ताओं सहित आम लोग भी भाग लेंगें। सुरेश महजान ने सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में अपने साथियों व सहयोगियों सहित बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव व मन की बात कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट राजेश हनी, जिला महासचिव राजेश कंधारी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, जिला उपाध्यक्ष मानव तनेजा, डॉ. राम चावला, स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक तरुण अरोड़ा, मन्नू ग्रोवर आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर