Breaking News

जी- 20 सम्मलेन की तैयारियों का जायज़ा लेने सम्बन्धी सब कैबिनेट कमेटी की पहली मीटिंग कल 7 नवंबर को

अमृतसर, 6 नवंबर(राजन): मुख्यमंत्री  भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से अमृतसर में होने वाले जी- 20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के मकसद से सम्मेलन की तैयारियों की निगरानी के लिए राज्य सरकार की तरफ से गठित की गई सब कमेटी की पहली मीटिंग 7 नवंबर, 2022 को चंडीगढ़ में रखी गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से जी-20 सम्मेलन की महत्ता को देखते सब कमेटी का गठन किया गया है जिससे इस मौके पर पंजाब राज्य को दुनिया भर के नक्शे में पर्यटन केंद्र के तौर पर पेश किया जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि इसी मकसद से स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता अधीन एक सब कैबिनेट कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह शामिल हैं। 
प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह पंजाब राज्य के लिए बड़े गौरव की बात है कि यह जी-20 सम्मेलन अमृतसर में होगा जिसमें विश्व भर के प्रमुख देशों के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शामिल होंगे। इसमें शिक्षा, श्रम और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिसका राज्य के लोगों को लाभ पहुँचेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए अमृतसर का सौंदर्यीकरण करने के लिए विकास के काम किये जाएंगे जोकि प्रथम दर्जे के होंगे।

मार्च और जून में होगी बैठक

जी-20 सम्मेलन की अमृतसर में पहले साल 2023 मार्च महीने और इसके बाद जून महीने में भी बैठक होंगी। इस बैठक में विश्व भर के प्रमुख देशों से प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, अन्य प्रमुख प्रतिनिधि  शामिल होंगे। इस दौरान पूरे विश्व की नजर में गुरु नगरी अमृतसर रहेगी।

नगर निगम के विभागों ने अपनी अपनी रिपोर्ट भेजी

नगर निगम के विभागों द्वारा शहर को संवारने के लिए अपनी अपनी रिपोर्ट भेज दी हुई है। रिपोर्ट को पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हुई मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन और निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा पेश किया गया था।  कल होने जा रही मीटिंग में नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह एवं निगम अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। शहर को संवारने के लिए शहर की सड़कों को बनाया जाना है।बढ़िया सड़कें जिनमें थर्माकोल के निशान के साथ साइन बोर्ड लगने हैं।विशेषकर गोल्डन गेट से लेकर से नारायणगढ़ छेहरटा तक 26 करोड रुपए की लागत से बीआरटीएस रूट की सड़क का भी निर्माण होना है। शहर के प्रमुख पार्कों और छोटे पार्क मेंटेनेंस करने के लिए मशीनरी और पार्को से कूड़ा लिफ्टिंग के लिए कुछ ट्रैक्टर ट्राली भी खरीदी जानी है।प्रमुख पार्कों,डिवाइडरो एवं चौराहो का सौंदर्यीकरण किया जाना है।समूचे शहर में पूरी तरह से स्ट्रीट लाइट होने व आधुनिक ट्रैफिक सिगनल लाइटे लगने जा रही हैं। नगर निगम द्वारा तो लगभग तीन करोड रूपयों की लागत से आधुनिक ट्रेफिक सिगनल लाइटे, पुरानी ट्रैफिक सिग्नल लाइटें को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया हुआ है। इसी तरह से स्मार्ट सिटी  मिशन की ओर से बीआरटीसी रोड पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाने का कार्य भी आने वाले दिनों में शुरू किया जा रहा है। समूचे शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाना हैं।

शहर की स्वच्छता के लिए करोड़ों की मशीनरी खरीदी जाएगी

शहर की पूर्ण तौर पर सफाई, स्वच्छता, कूड़े की साभ संभाल, कूड़े के डंप को लेकर करोड़ों रुपयों की मशीनरी खरीदने की रिपोर्ट दी हुई है। रिपोर्ट में साल 2023 जनवरी से लेकर जून तक 816 सफाई सेवक रखने, स्वीपिंग मशीने , 238 स्मार्ट ट्विनडस्टबिन ,5 जेसीबी मशीन, टिप्पर मशीनें  कूड़ा करकट की संभाल के लिए 118 ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने को कहा गया है।एंटी स्मोक मिस्ड कैनन मशीनें अन्य मशीनरी खरीदने पर भी कल मीटिंग में विचार-विमर्श होगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई हुई : हाई कोर्ट ने मांगा हल्फिया बयान

नगर निगम अमृतसर कार्यालय की तस्वीर। अमृतसर, 2 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, सीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *