
अमृतसर,9 नवंबर (राजन): हुसैनपुरा चौक में जहां पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है, वहां पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चौराहे के विकास कार्यों का कार्य करवाया गया था। इस विकास कार्य को लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर से संबंधित बनी सोसायटी के प्रधान द्वारा विकास कार्य ठीक ना होने की शिकायत की गई थी। जिस पर आज निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और निगरान इंजीनियर सिविल संदीप सिंह द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। मौके पर कुछ काम ठीक ना पाए जाने के कारण ठेकेदार से दोबारा कार्य करवाने के लिए कहां गया।

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया इसके साथ-साथ सोसाइटी के प्रधान की मांग पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शीशे से कवर करने और सीढ़ियों पर संगमरमर लगवाने के कार्य भी निगम कमिश्नर की मंजूरी के उपरांत करवा दिए जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें