अमृतसर,13 नवंबर (राजन):पंजाब में पिछले दिनों हुई अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए असला लाइसेंस जारी करने पर रोक लगा दी और अब तक जारी सभी असला लाइसेंसों की पड़ताल के भी आदेश जारी कर दिए हैं। पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने इसकी नोटिफिकेशन जारी कर सभी जिलों में भेज दिया है।जारी किए गए नोटिफिकेशन में गन कल्चरके खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। सीएमभगवंत मान ने अभी तक जारी सभी हथियारों के लाइसेंस की अगले 3 महीनों के भीतर पूरी समीक्षा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही नए असला लाइसेंसों के बनने पर भी रोक लगा दी है। जब तक डीसी व्यक्तिगत तौर पर संतुष्ट न हों और तब तक नया असला लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं, सोशल मीडियापर हथियारों की नुमाइश करने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। पुलिस को राज्य में रैंडम चेकिंग के भी आदेश जारी कर दिए हैं
हेट स्पीच के खिलाफ होगा मामला दर्ज
सीएम भगवंत मान ने हेट स्पीच पर अंकुशलगाने का प्रयास किया है। अगर कोई किसीजाति , समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा काप्रयोग करता है या इससे किसी दूसरे कीव्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में आती है तो इसकेखिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गीतों में गन कल्चर नहीं होगा प्रमोट
मान सरकार ने गीतों में गन कल्चर प्रमोट करने पर भी पाबंदी लगा दी है। हथियारों या हिंसा का गुनगान करने वाले गीत बैन किए जाएंगे। इतना ही नहीं, सामूहिक इकट्ठ, धार्मिक कार्यक्रमों, शादी या अन्य समारोह में भी हथियार लेकर जाने पर भी रोक लगाई गई है। इससे सार्वजनिक तौर पर लोगों की जान-माल को खतरा होता है। ऐसाकरने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
जारी नोटिफिकेशन की कॉपी

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर