शहर का पूरी तरह से सौंदर्यीकरण होगा
इस पर लगभग 149 करोड रुपए की आएगी लागत
अमृतसर,15 नवंबर (राजन): साल 2023 के मार्च महीने में अमृतसर में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गठित की गई सब कैबिनेट कमेटी की मीटिंग पिछले दिनों लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता में हुई थी। मीटिंग में अमृतसर शहर की नोहार बदलने और सौंदर्यीकरण करने के लिए विभिन्न विकास कार्यों को करवाने और मशीनरी खरीदने की मंजूरी दी गई थी। इसमें नगर निगम की लिमिट में आते क्षेत्रों के और निगम की लिमिट के बाहर की भी क्षेत्रों के विकास कार्य करवाए जाने हैं। इस पर लगभग कुल लागत 149 करोड रुपए आएगी।
अंदरून शहर जीटी रोड का होगा निर्माण
गोल्डन गेट जीटी रोड से लेकर श्याम सिंह अटारी वाला मेमोरियल गेट जीटी रोड का 26 करोड़ रुपयों की लागत से निर्माण होगा। इसके लिए भी नगर निगम से रिव्यू करके स्पष्ट तजवीज मांगी गई है। इसके साथ साथ 49 लाख की लागत से शहर में रोड सेफ्टी साइन बोर्ड और फीचर लगाने,50 लाख रुपयों की लागत से सेंट्रल वर्ज, करव स्टोरेज, पोल, गैंट्रीज की रिपेयर और पेंटिंग करवाने,48.45 लॉक रुपयों की लागत से ब्रिज के साथ सीमेंट वॉल और पानी की पेंटिंग करवाने,1.20 करोड़ की लागत से गोल्डन गेट रिपेयर और रिनोवेशन,3.26 करोड़ों की लागत से बागवानी सौंदर्य करण, फव्वारो को ठीक करवाने, बागवानी विभाग के लिए मशीनरी खरीदने यह सभी कार्य अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा करवाए जाएंगे।
36 करोड से सीवर सफाई और 22.40 करोड से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगेगी
नगर निगम का ओ एंड एम सैल पूरे शहर की 350 किलोमीटर सुपर सक्कर से सीवरेज की सफाई करवाने पर 36 करोड रुपए खर्च होंगे। निगम द्वारा पूरे शहर में 32 हजार एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी जिस पर 22.40 करोड़ रुपए खर्च होगे। 62 लाख रुपए की लागत से 5 ट्रैफिक सिग्नल लाइटिंग लगवाई जाएंगी। इसके साथ साथ 2.50 करोड़ रुपयों की लागत से शहर के सीवर और वाटर सप्लाई पाइप लाइन की रिपेयर भी करवाएगा।
निगम का स्वास्थ्य विभाग करोड़ों की मशीनरी खरीदेगा
नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग 10.39 करोड़ रुपयों की लागत से 113 मिनी टिप्पर,2 बड़े टिप्पर,7 कंपैक्टर खरीदेगा।1.99 करोड रुपए की लागत से 5 जेबीसी मशीने खरीदी जाएगी।10.71 लाख रुपए की लागत से समार्ट ट्विन डस्टबिन भी खरीदे जाएंगे।लगभग 5 करोड़ रुपयों की लागत से 6 महीने के लिए 815 सफाई सेवक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाएंगे।10.72 लाख रुपयों की लागत से जेबीपी, सीटीपीटी पिल्लर और पोल पर पेंट होगा।40 लाख रुपयों की लागत से लिफ्ट माउंटेड बड़ी गाड़ी और 20 लाख रुपयों की लागत से लेदर लिफ्ट माउंटेड जीप जाएगी।
नगर निगम लिमिट के बाहर यहां होगे विकास
नगर निगम लिमिट के बाहर एयरपोर्ट रोडअमृतसर, अजनाला,डेरा बाबा नानक में 7.27 करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण, 2.93 करोड़ रुपयों की लागत से एमएच वन से एन एच 54 यूपीडीसी कैनाल सड़क का निर्माण होगा। एयरपोर्ट क्षेत्र के सोहयन फतेहगढ़ चूड़ियां रोड निगम लिमिट तक 4.13 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा। एयरपोर्ट रोड से किचलू चौक तक और सोहयन फतेहगढ़ चूड़ियां रोड की लैंडस्कैपिंग 75 लाख रुपयों की लागत से होगी।7.71 करोड़ों की लागत से वेरका ड्रेन में फ्रेश वाटर रिलीज किया जाएगा।1.50 करोड़ रुपयों की लागत से वेरका का सौंदर्यीकरण भी होगा। गुमटाला तुंगबाई ड्रेन की भी 87 लाख रुपए खर्च होंगे।
सभी कार्य 31 जनवरी तक होंगे पूरे
सब कैबिनेट कमेटी ने मंजूर किए गए समूह कार्य को साल 2023 के 31 जनवरी तक पूरे करवाने के आदेश दिए हैं। कमेटी ने समूह विभागों को कहा है कि जल्द से जल्द अपने अपने एस्टीमेट बनवा कर परवानगिया ली जाए। ताकि जल्द टेंडर लग पाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें