
अमृतसर,15 नवंबर (राजन): मौजूदा नगर निगम हाउस का साल 2023 में 22 जनवरी को कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। नगर निगम चुनाव को लेकर पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा नगर निगम को वार्ड बंदी सर्वे करने के लिए आदेश दिए हुए हैं। निगम द्वारा विगत 15 जून से वार्ड बंदी सर्वे शुरू किया गया था। किंतु 5 महीने बीत जाने के उपरांत भी 78 प्रतिशत सर्वे ही हो पाया है। आज इस संबंध में निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने सर्वे करवा रहे सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सभी अधिकारियों से विस्तारपूर्वक बातचीत हुई। विशेषकर सेक्टर अधिकारियों को कहा गया कि जिस जिस को सर्वे के लिए कोई और भी मुलाजिम चाहिए, उसे मिल जाएगा। नक्शे की बाउंड्री वाल संबंधी एमटीपी विभाग के हेड ड्राफ्टमैन दिनेश कुमार और ड्राफ्टमैन नवदीप से संपर्क कर ले। हरदीप सिंह ने समूह अधिकारियों को कहा कि अब अंतिम तौर पर सर्वे को पूरा करने के लिए 7 दिनों की और मोहलत दी जाती है। अगर इसके बावजूद भी जिस जिस सेक्टर का सर्वे पूरा नहीं हो पाया तो उस उस अधिकारी और मुलाजिम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाहर जा चुके लोगों की भी रिपोर्ट तैयार करें
मीटिंग में ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि सर्वे दौरान जो जो लोग अपने अपने क्षेत्रों को तब्दील कर चुके हैं और जितने जितने घर बंद पड़े हुए हैं, उसकी भी रिपोर्ट बनाई जाए। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस किस क्षेत्र की जनसंख्या कम हुई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर