
अमृतसर,21 नवंबर (राजन): नगर निगम एस्टेट विभाग की टीम के इंचार्ज धर्मेंद्रजीत सिंह,, एसीपी ट्रैफिक और उनकी टीम, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन व जिला आम आदमी पार्टी के प्रधान जसप्रीत सिंह, लोकल बॉडी मंत्री के पीए मनिंदर पाल सिंह और आम आदमी पार्टी के वालंटियर ने आज संयुक्त रूप से अभियान चला हेरीटेज स्ट्रीट मे किए गए अवैध कब्जों को लेकर लोगों को चेतावनिया दी।

वहां पर चेतावनी दी गई कि अगर खुद कब्जे नहीं हटाए तो नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त अभियान करके कार्रवाईया करेगी तो दुकानदारों का काफी नुकसान होगा। नगर निगम ने हेरिटेज स्ट्रीट में अवैध कब्जों को लेकर एक अलग से टीम नहीं बना दी गई है। जो सुबह 9:00 से 5:00 तक वहां पर ही तैनात रहेगी। और दिन में तीन बार चक्कर लगाकर अवैध कब्जे लगातार हटाएगी।
पुतलीघर क्षेत्र से अतिक्रमण हटा समान किया जब्त
एस्टेट विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पुतलीघर क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाकर सामान जब्त किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर