
अमृतसर,29 नवंबर (राजन): हाल गेट से लेकर रामबाग तक मेन सड़क पर लगती रेहड़ीयो के कारण ट्रैफिक पर असर पड़ता है। इस सड़क से रेहड़िया हटाने को लेकर नगर निगम और पुलिस द्वारा अभियान छेड़ रखा है। पिछले सप्ताह पुलिस और नगर निगम द्वारा इस सड़क पर रेहड़िया लगाने के लिए पुरानी सब्जी मंडी में जगह दी थी।

आज जब निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह और थाना रामबाग की प्रभारी राजविंदर कौर को रेहड़िया लगाने वालों ने कहा पुरानी सब्जी मंडी में मिट्टी और कूड़ा करकट के ढेर लगे हैं, पहले इनको हटाया जाए, फिर वह वहां पर रेहड़िया लगा सकेंगे। जिस पर नगर निगम द्वारा आज कार्रवाई करते हुए मशीनें चलाकर पुरानी सब्जी मंडी से मिट्टी और कूड़े करकट के ढेरो को हटाया गया।
हेरिटेज स्ट्रीट में लगातार कार्रवाई जारी

एस्टेट विभाग की टीम द्वारा हेरिटेज स्ट्रीट में लगातार कार्रवाई जारी है। आज निगम की टीम वहां पर 3 बार गई और दुकानदारों को चेतावनी दी गई की अवैध कब्जे ना किया जाए। टीम को देखकर दुकानदार सामान दुकानों के भीतर कर लेते हैं। बाद में फिर अतिक्रमण शुरू हो जाते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें