कुल एक्टिव 290 केस

अमृतसर, 20 अक्टूबर(राजन):आज जिले मे 37 लोग कोरोना संक्रमित हुए तथा दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मृत्यु हुई है। 59 लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। अब तक कुल 10778 लोग कोरोना से मुक्त हुए है।वर्तमान में जिले में 290 सक्रिय मामले हैं। कोरोना पॉजिटिव के कारण अब तक 434 लोगों की मौत हो चुकी है। आज कोरोना के कारण दो महिलाओ की मौत हो गई है। इसमें जसवंत कौर(40) निवासी अजनाला, कुलविंदर कौर(45) निवासी खान कोट शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News