अमृतसर,20 दिसंबर (राजन): अगले साल मार्च माह में अमृतसर में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नगर निगम द्वारा अपने कार्यों में तेजी ला दी गई है। निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशानुसार गोल्डन गेट जीटी रोड से बीआरटीएस रूट पर स्ट्रीट लाइटे तेजी से लगनी शुरू हो गई है। लाइटें लगाने का कार्य करने वाली कंपनी द्वारा गोल्डन गेट से अल्फ़ावन तक, लारेंस रोड से किचलू चौक तक और सेलिब्रेशन मॉल से फार एस चौक तक लाइट फिट करवाई जा रही है।
सड़क बनाने के कार्य में भी लाई जा रही है तेजी
शहर में सड़के बनाने के कार्यों में भी नगर निगम ने काफी तेजी आई हुई है। वॉल्ड सिटी के साथ स्मार्ट रोड का कार्य गेट खजाना से घी मंडी चौक तक एक तरफ की सड़क बन चुकी है। इसी तरह से नगर निगम ने बीआरटीएस रूट गोल्डन गेट से सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें