अमृतसर,30 दिसंबर(राजन): देर रात चोरों ने विजयनगर पोस्ट-ऑफिस के ताले तोड़ डाले,डाकखाने में कैश नहीं था। जिसके चलते चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा। सुबह जानकारी मिलने के बाद मुख्य डाकघर से टीम पहुंची और जांच पूरी होने के बाद ही डाकखाने को खोला गया।मुख्य डाकघर रियाल्टो चौक से पहुंचे पवन कुमार ने जानकारी दी कि विजय नगर चौकी सुबह स्टाफ ने ताले टूटने की जानकारी दी थी। जिसके बाद वह और सिक्योरिटी स्टाफ जांच के लिए पहुंचा। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और उन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
डाकखाने में नहीं था कैश
पवन कुमार ने जानकारी दी कि आरोपियों ने डाकखाने के तालों को कैश के लिए तोड़ा था, लेकिन हर शाम डाकखाने के पैसों को मुख्य डाक घर में जमा करवा दिया जाता है। जिसके चलते चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
पासबुक व एटीएम की जांच के बाद खोला गया डाकखाना
स्टाफ को कैश की चिंता नहीं थी, लेकिन डाक खाने में जरूरी कागजात, पासबुक और एटीएम रखे जाते हैं। जिनकी जांच जरूरी थी। कंप्यूटर व अन्य जरूरी सामान की जांच के बाद डाकखाने को खोला गया है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने स्टाफ की शिकायत के बाद मामला की जांच शुरू कर दी है। स्टाफ की तरफ से मिसिंग सामान की जांच के बाद डिटेल पुलिस को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें