अब 5 नवंबर को होगी सुनवाई: संदीप रिशि
अमृतसर, 26 अक्टूबर (राजन):कैनेडी एवेन्यू मे निर्माणाधीन होटल को लेकर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने होटल मालिकों की सुनवाई की। आज निर्माणाधीन होटल के तीन भागीदार एडिशनल कमिश्नर के कार्यलय में पेश हुए। सुनवाई दौरान उन्होंने कहा कि होटल का निर्माण करने के साथ-साथ एमटीपी विभाग को नक्शे के विपरीत निर्माण होने पर 5 लाख रुपयों से अधिक कंपाउंड फीस जमा करवाई गई। उन्होंने कंपाउंड फीस की रसीद भी एडिशनल कमिश्नर को दिखाई। सुनवाई दौरान तीन भागीदारों ने कहा कि इस होटल में तीन और भागीदार भी है। उनको भी सुनवाई के लिए बुलाया जाए। इस तरह संदीप रिशि ने तीन अन्य भागीदारों की जानकारियां उनसे ली तथा एमटीपी नरेंद्र शर्मा को कहा कि इन तीन भागीदारों को भी पत्र लिखकर सुनवाई के लिए 5 नंबर को बुलाया जाए। उल्लेखनीय है कि इस निर्माणाधीन होटल को लेकर लोकल बॉडी विभाग के चीफ सैक्टरी द्वारा एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा को डिसमिस, एटीपी संजीव देवगन की 2 इंक्रीमेंट पर रोक तथा रिटायर बिल्डिंग इंस्पेक्टर आफताब भाटिया की 6 वर्ष तक पेंशन में 25% कटौती के आदेश जारी किए हैं।
बिल्डिंग कंपाउंड कैसे कर दी :संदीप रिशि
एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने कहा कि आज की सुनवाई की प्रोसिडिंग कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने बिल्डिंग को कैसे कंपाउंड कर दिया, इस सबंधी वह जांच करेंगे। कितनी बिल्डिंग को कंपाउंड किया गया, कैसे कमोड कर दिया गया। कंपाउंड होने के बाद ऊपरी मंजिले का कैसे निर्माण हो गया। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को सुनवाई के उपरांत इस सबंधी रिपोर्ट जारी कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई अधिकारी भी दोषी पाया गया तो उस के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।